Friday, August 29, 2025

Related Posts

विधानसभा चुनाव: टुंडी से भाजपा प्रत्याशी विकास महतो ने नामांकन किया दाखिल

धनबाद. टुंडी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विकास महतो ने नामांकन कर लिया है। मौके पर पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह और प्रदेश भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय मौजूद रहें। साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।

टुंडी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी का नामांकन

इस दौरान रविंद्र राय ने इरफान अंसारी के उस बयान को लेकर कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई, जिसमें अंसारी ने सीता सोरेन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और बाद में माफी मांग ली थी। इस दौरान रविंद्र राय ने झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार को सत्ता से हटाकर बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने का भी दावा किया।

धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन

वहीं झारखंड विधानसभा की हॉट सीटों में शामिल धनबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे ने नामांकन कर लिया है। समर्थकों की भारी भीड़ के बीच अजय दुबे नामांकन करने पहुंचे थे। उनके नामांकन के मौके पर पश्चिम बंगाल के पूर्व सांसद अधिर रंजन चौधरी भी मौजूद थे।

नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि यह सीट इस बार धनबाद वासियों के सहयोग और उनके आशीर्वाद से कांग्रेस के खाते में जा रही है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि जनता उन्हें यहां से जिताकर विधानसभा भेजने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि विकास के जो कार्य अभी तक अधूरे हैं, उसे जल्द पूरा किया जाएगा।

वहीं इस दौरान मीडिया ने इरफान अंसारी के सीता सोरेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पूर्व सांसद अधिर रंजन चौधरी से सवाल किया तो वे कुछ भी सीधे तौर पर बोलने से बचते रहे और अंत में कहा कि भाजपा राई को पहाड़ बनाने में माहिर है। इस मामले का पटाक्षेप हो चुका है।

राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe