Gaya– स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में गया को पूरे बिहार में स्वच्छ शहरों की सूची में प्रथम स्थान से नवाजा गया है. सूची आते ही पूरे शहर में खुशी की लहर फैल गई. निगम कर्मियों और जनप्रतिनिधियों के चेहरे खुशी से दमकने लगे.
गया नगर निगम, सभागार में मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त सावन कुमार सहित और वार्ड पार्षदों ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी.
मेयर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि यह गर्व कि बात है स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में गया शहर को बिहार में पहला अंक मिला है. यह स्थान जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कर्मचारियों के साथ आम नागरिकों का सहयोग से प्राप्त मिला है.
मौके पर डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि भारत सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत देश के लगभग 4320 शहरों का सर्वेक्षण कराया गया. इसमें गया को 208 स्थान मिला. जबकि पूरे बिहार में गया शहर को पहला स्थान मिला है. इससे हमारा हौशलाअफजाई हुआ है. पिछले वर्ष गया को सबसे अंतिम पायदान पर रखा गया था.
रिपोर्टः राममूर्ति पाठक