Monday, September 29, 2025

Related Posts

पटाखे की वजह से सोफे की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, लेट से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी

पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के सुलतानगंज थाना अंतर्गत सोफे की फैक्ट्री में आज पटाखे की चिंगारियां से भयंकर आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में रखे कई साफ जलकर खाक हो गया। आग बुझाने के लिए स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को काफी मशक्कत करना पड़ा। दिवाली में प्रशसान ने पटाखे पर पाबंदी लगा रखा था लेकिन इसके बावजूद लोग खूब पटाखे फोड़े। सोफे फैक्ट्री के मालिक का कहना है कि पटाख की वजह से हमें भारी नुकसान का समाना करना पड़ा है।

लोगों का कहना है कि सूचना देने के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच पायी। बहुत मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सुलतानगंज थाना क्षेत्र के सोफा कारोबारी के यहां भीषण आग लगी है। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि सामने वाले मकान को भी अपने चपेट में ले ली। बता दें कि दिवाली के दिन रात्रि की घटना बतायी जा रही है। लोगों का कहना है कि किसी रॉकेट पटाखे के द्वारा सोफा कारोबारी के गोदाम में आग लग गई। सुलतानगंज थाना 10 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंच गई और दमकल की गाड़ियां एक घंटे के बावजूद भी नहीं पहुंच पाई। स्थानीय लोगों ने अपने घर से पानी की बौछार शुरू की तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

यह भी पढ़े : पटना सिटी के एक दुकान में लगी भयंकर आग

यह भी देखें :

उमेश चौबे की रिपोर्ट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe