BPSC ने घोषित किया हेडमास्टर और हेड टीचर परीक्षा का परिणाम

BPSC

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने दिवाली के अगले ही दिन हेड मास्टर और हेड टीचर के परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम में 36947 प्रधान शिक्षक और 5971 हेड मास्टर के अभ्यर्थी पास हुए हैं। बता दें कि बीपीएससी ने 40247 हेड टीचर और 6064 हेडमास्टर के पद पर भर्ती निकाली थी लेकिन बाद में आरक्षण रोस्टर में बदलाव के कारण पदों की संख्या घट कर हेड टीचर के 37947 और हेड मास्टर के 661 पद पर रिक्ति हो गई थी।

बीपीएससी ने इन पदों पर भर्ती के लिए विगत 28 और 29 जून को परीक्षा आयोजित की थी जिसके परिणाम का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। अब बीपीएससी ने परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। बता दें कि परीक्षा में करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें-    Patna में लूट और रंगदारी मामले में तीन आरोपी हथियार समेत गिरफ्तार

https://youtube.com/22scope

BPSC BPSC

BPSC

Share with family and friends: