पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. यहां पुलिस की कार्रवाई के बावजूद भी अपराधी घटना को अंजाम देने में नहीं हिचकते हैं. अपराधियों को प्रशासन का डर ही नहीं है. ताजा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र का है. यहां रविवार को बड़ी पहाड़ी स्थित गंगा प्रदूषण के पास से एक युवक का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या गोली मारकर की गई है.
बताया जाता है कि जब स्थानीय लोगों ने गंगा प्रदूषण के पास से युवक का शव पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना अगमकुआं थाना को दी गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक की हत्या कहीं और की गई है और शव को यहां लाकर ठिकाने लगा दिया है. युवक की हत्या गोली मारकर की गई है. युवक को गोली सिर में मारी गई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पास्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट : उमेश चौबे
गंगोत्री वाटर सप्लाई प्लांट के मालिक का खेत में पड़ा मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका


