Chaibasa : चाईबासा में बीजेपी की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज यहां ना माटी बचाया जा रहा है ना बेटी बच रही है और ना रोटी बचाया जा रहा है। पीएम के नेतृत्व में आमजनो के लिए योजना बनाकर सशक्त बनाने के लिए सुदृढ़य है। राज्य के गरीब आदिवासी बच्चों के लिए एकलव्य स्कूल बनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Chaibasa में JMM पर जमकर बरसे पीएम मोदी-सत्ता सुख में जेएमएम को आदिवासियों का अपमान भी मंजूर है…
पीएम के इस कदम से आदिवासी विकसित होंगे वे साक्षर बनेंगे और आदिवासी वन डिस्ट्रीक्ट वन मेडिकल कॉलेज के तहत राज्य के चाईबासा में मेडिकल कॉलेज बनने वाला है। आम आदमी के जरुरुत को भी समझने का भी काम नहीं किया है। ये सारे लोग माफिया के साथ मिलकर प्रधानमंत्री आवास ना बन पाए इसके लिए संकल्पित हैं।
Chaibasa : जनजातीय समाज का उत्थान सिर्फ बीजेपी ने किया है
आज यदि जनजातीय समाज का उत्थान यदि किसी ने किया है तो वो पीएम मोदी ने किया है। जंगल बचाने के लिए पेड़ लगाने के लिए चामी मूर्मू जैसी महिला को पीएम ने सम्मान देने का काम किया है। ये जनजातीय समुदाय का सम्मान है। जानुम सोय को हो भाषा के उत्थान के लिए पद्मश्री मिला है ये दर्शाता है कि बीजेपी आदिवासियों की कितनी हितैशी है।
ये भी पढ़ें- Chaibasa : झारखंड से जेएमएम, कांग्रेस और राजद की अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेंकना है-पीएम मोदी
आज जेएमएम, कांग्रेस और राजद की सरकार में माटी लूटी जा रही है, बेटी की इज्जत लूटी जा रही है। आज घुसपैठिया आदिवासी गांव में घुसता है और बेटी से शादी करके उसकी जमीन को लूटने का काम धड़ल्ले से कर रहा है। जो भी घूसपैठिया झारखंड की बेटी की इज्ज्त के साथ खिलवाड़ करेगा उसे बीजेपी की सरकार आते ही घुसपैठियो को चुन-चुनकर बाहर निकालने का काम किया जाएगा।