Muzaffarpur डीएम और एसपी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

मुजफ्फरपुर: लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी अब अंतिम चरण में है। छठ पर्व के मद्देनजर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी राकेश कुमार ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि छठ घाट का निरीक्षण कर खतरनाक घाटों को चिह्नित किया जा रहा है। इसके साथ ही छठ घाटों पर व्रतियों को हर सुविधा जैसे शौचालय, चेंजिंग रूम, स्वास्थ्य विभाग की तैनाती, प्रकाश इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है।

विभिन्न घाटों पर एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी ने अपील की कि जिन्हे तैरना नहीं आता है वे छठ घाट पर नदी नहाने न जाएं और छलांग नहीं लगाएं। इस दौरान एसएसपी राकेश कुमार ने भी पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि छठ पूजा को लेकर घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है। हर जगह पर आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और हर स्तर से निगरानी के साथ व्यापक पैमाने पर सुरक्षा का व्यवस्था की जा रही है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos 

यह भी पढ़ें-   Car Accident में एक ही परिवार के चार सदस्य घायल, चालक हिरासत में…

Muzaffarpur Muzaffarpur

Muzaffarpur

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img