Thursday, July 3, 2025

Related Posts

Breaking : इंडिया गठबंधन ने जारी किया एक वोट सात गारंटी, जाने क्या है इसमें खास…

Breaking  Ranchi : होटल बीएनआर में इंडिया गठबंधन की सयुंक्त प्रेस वार्ता आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरानकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजद झारखंड प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, लेफ्ट नेता सवेंदृ सेन, कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद...

Breaking 

Ranchi : होटल बीएनआर में इंडिया गठबंधन की सयुंक्त प्रेस वार्ता आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरानकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजद झारखंड प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, लेफ्ट नेता सवेंदृ सेन, कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश शामिल रहे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इंडिया गठबंधन की ओर से एक वोट सात गारंटी किया गया जारी किया गया।

1.गारंटी 1932 आधारित खतियान की
1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा संस्कृति के संरक्षण को संकल्पित किया गया है।

2. गारंटी गईयां सम्मान की
दिसंबर 2024 से मईयां सम्मान योजना के अंतर्गत ₹2,500 की सम्मान राशि दी जाएगी।

3. गारंटी सामाजिक न्याय की
एसटी-28 प्रतिशत, एससी -12 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत एवं अल्पसंख्यक के हितों का संरक्षण करने हेतु संकल्पित साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन हेतु संकल्पित।

4. गारंटी खाद्य सुरक्षा की
राशन वितरण 7 kg प्रति व्यक्ति किया जाएगा, साथ ही, गैस सिलेंडर राज्य के हर गरीब परिवार को ₹450 में दिया जाएगा।

5. गारंटी रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की
झारखण्ड के 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. 15 लाख तक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा.

6. गारंटी शिक्षा की
राज्य के सभी प्रखण्डों में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी. साथ ही, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा।

7- गारंटी किसान कल्याण की
धान के MSP को ₹2,400 से बढ़ाकर ₹3,200 करने के साथ-साथ लाड, तसर, करंज, इमली, महुआ, पिरोजी साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाएगी।