बिहार सरकार व BCCI के बीच एक महत्वपूर्ण MoU पर हुआ हस्ताक्षर

एसके राजीव

पटना : आज बिहार के क्रिकेटरों और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के लिए एतिहासिक दिन है। जब विगत 10 वर्षों से मोइनुल हक स्टेडियम को बीसीसीआई/बीसीए को देने के प्रयास को सफलीभूत किया गया। इसके लिए हम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद देते हैं कि उन्होने एतिहासिक निर्णय लेते हुए 650 करोड़ के मूल्य की मोइनुल हक की जमीन को बीसीए को देने का फैसला किया। ये बातें बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मोइनुल हक स्टेडियम को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को सौपे जाने हेतू बिहार सरकार और बीसीए के बीच होने वाले एमओयू हस्ताक्षर के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा।

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी की सराहना करते हुए कहा कि बीसीए अध्यक्ष ने सरकार के निर्णय से बीसीसीआई के सचिव जय शाह को त्वरित अवस्था में अवगत कराकर मोइनुल हक स्टेडियम को अंतराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम सह स्पोर्टिंग काम्प्लेक्स बनाने के लिए फंड की उपलब्धता पर सहमति प्राप्त की और इससे बिहार सरकार को अवगत करवाया, जिसके कारण आज हम सब इस एतिहासिक क्षण के गवाह बन रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि बीसीए दो महीने में सभी कार्य को पूरा कर ले ताकि हम सब नए वर्ष में भारत के प्रधानमंत्री या गृह मंत्री की उपस्थिति में इस स्टेडियम के नव निर्माण के शिलान्याश कार्यक्रम को कर सके। चौधरी ने बीसीए को निबंधन शुल्क के 37 करोड़ रुपए को भी माफ करने की बात को बताया और बीसीए अध्यक्ष से कहा कि बिहार में खेल के वातावरण को बनाए और क्रिकेटरों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जाए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस अंतराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम सह स्पोर्टिंग काम्प्लेक्स के स्टेडियम में 40 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता के साथ साथ 76 कारपोरेट बॉक्स, 250 वीआईपी लोगों के बैठने के बॉक्स भी होंगे, जबकि स्पोर्टिंग काम्प्लेक्स में बैडमिंटन कोर्ट, वालीवाल कोर्ट, स्वीमिंग पूल, पांच सितारा सुविधा युक्त होटल, खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाओं से लैस हॉस्टल, रेस्टोरेन्ट और क्लब हाउस सहित अनेक सुविधाएं होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितीन नवीन ने कहा कि इस अंतराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम सह स्पोर्टिंग काम्प्लेक्स के पूरा हो जाने से न केवल खेल क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ियों को लाभ होगा वल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। नवीन ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि तीन वर्षों में इस स्टेडियम में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों से सजी टीम खेलती नजर आएगी।

बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने इस अवसर पर कहा कि बिहार खेल के क्षेत्र में नित नए आयाम को छू रहा है, यह कार्य भी बिहार में क्रिकेट के क्षेत्र में मील का पथ्थर साबित होगा। इस एमओयू के बारे में विस्तार से बताते हुए खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंद्र ने कहा कि यस स्टेडियम बीसीए को 30 वर्षों के दीर्घकालीन लीज पर दिया गया है, जिसमें सात वर्षों तक बीसीए को एक रुपया प्रति वर्ष तथा उसके बाद खर्च और टैक्स काट कर लाभ में 50 फीसदी बिहार सरकार को देना होगा।
इस अवसर पर हुए एमओयू पर बिहार सरकार की ओर से खेल निदेशक महेंद्र कुमार और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने हस्ताक्षर किया।

यह भी देखें :

कार्यक्रम के प्रारम्भ में बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ने नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन, सचिव जियाउल आरफीन ने बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, कोशाध्यक्ष अभिषेक नंदन ने प्रधान सचिव खेल विभाग बी राजेन्द्र, संयुक्त सचिव प्रिया कुमारी ने सदस्य विधान परिषद अनिल शर्मा, गवर्निंग कौन्शिल के चेयरमैन संजय सिंह निदेशक खेल महेंद्र कुमार को तथा सीईओ मनीष राज ने उप निदेशक खेल विभाग संजय कुमार को पुष्प गुच्छ, मोमेंटों और शाल देकर सम्मानित किया। बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कार्यक्रम के समापन पर सभी आगत अतिथियों को धन्यवाद ज्ञपित करते हुए कहा कि इस स्टेडियम सह स्पोर्टिंग काम्प्लेक्स के संदर्भ में सरकार की जो भी अपेक्षा है, उसे बीसीए हर हाल में पूरा करेगा। इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध सभी जिला संघों के प्रतिनिधि व बीसीए सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय में नवनिर्मित सिमरिया घाट का किया निरीक्षण, छठ महापर्व की तैयारियों का लिया जायजा

Video thumbnail
लोहरदगा में पहलगाम में आतंकी हमले पर मुस्लिम समुदाय ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध
02:06
Video thumbnail
Ashirwad Engicon लेकर आया है सुंदरलाल सिटी, न्यूज़ 22 स्कोप संवाददाता से CMD की बातचीत | Patna
05:50
Video thumbnail
पूर्व CM बाबूलाल मरांडी की भतीजी से रिश्वत की मांग! सिस्टम की पोल खोलते ज्योति मरांडी का फूटा गुस्सा
14:32
Video thumbnail
डीलिस्टिंग पर बोले चंपई सोरेन, धर्म बदला तो आरक्षण .... #Shorts | 22Scope
00:41
Video thumbnail
CPI-ML ने पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार पर उठाए सवाल, कहा - VIP के लिए सुरक्षा और आम लोगो के लिए
23:03
Video thumbnail
चंपई सोरेन ने डीलिस्टिंग को लेकर कांग्रेस पर उठाये कई सवाल, कांग्रेस ने कहा बीजेपी में जा कर..
01:32
Video thumbnail
बांग्लादेशी घुसपैठयों के बाद अब राज्य में डिसलिस्टिंग को लेकर पूर्व सीएम चंपई सोरेन करेंगे आंदोलन
11:41
Video thumbnail
अरविंद यादव कैसे बना नक्सली क्यों की थी बाबूलाल के बेटे की हत्या देखिए पूरी खबर
06:07
Video thumbnail
DC कार्यालय के सामने BJP का धरना प्रदर्शन, मंत्री हफीजुल हसन के खिलाफ DC को सौपा ज्ञापन
02:11
Video thumbnail
विधायक राजेश कच्छप पहुंचे सिरमटोली, सरना स्थल जाने से सुरक्षा बलों ने रोका तो सिटी SP को फोन कर के..
00:24