ट्रंप की जीत से टेंशन में हैं बांग्लादेशी अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस

डिजीटल डेस्क : ट्रंप की जीत से टेंशन में हैं बांग्लादेशी अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से बांग्लादेश में हलचल मची हुई है। ट्रंप की जीत को अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के लिए टेंशन की बात बताई जा रही है।

ट्रंप शुरू से ही मोहम्मद यूनुस को पसंद नहीं करते हैं। यही कारण है कि ट्रंप ने अपने चुनावी कैंपेन के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात पर चिंता जताई थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने धमाकेदार जीत दर्ज की तो पूरी दुनिया से बधाई संदेश आ रहे हैं, जिसमें बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस भी शामिल हैं। इसके अलावा अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई दी है।

मोहम्मद यूनुस की टेंशन की वजह है ट्रंप द्वारा की गई बेइज्जती…

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को मोहम्मद यूनुस का विरोधी माना जाता है। मोहम्मद यूनुस घोषित तौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक हैं। कई राष्ट्रपति चुनावों के दौरान उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए कैंपेन किया है और चुनावी चंदें भी दिए हैं।

बताया जाता है कि उनके इसी काम के पारितोषिक के रूप में ओबामा प्रशासन ने उन्हें अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिलवाने के लिए लॉबिंग की थी। इसके अलावा हाल में बांग्लादेश में हुए विद्रोह के दौरान भी अमेरिका ने ही मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुखिया नियुक्त करवाया था। इसकी पुष्टि मोहम्मद यूनुस के अमेरिका दौरे पर भी हुई थी।

खुद यूनुस ने स्वीकार किया था कि बांग्लादेश में हुआ विद्रोह पूरी तरह अमेरिका में प्लान किया गया था। जब 2016 में ट्रंप नए-नए अमेरिकी राष्ट्रपति बने थे, तब एक बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल वॉशिंगटन डीसी में उनसे मुलाकात करने पहुंचा था। इस डेलीगेशन में कुछ डेप्लोमेट, प्रमुख बांग्लादेशी नागरिक और कुछ सरकारी अधिकारी शामिल थे।

जब प्रतिनिधिमंडल ने ट्रंप से मुलाकात की, तब उन्होंने एक ऐसा सवाल पूछा, जिससे सब लोग हैरान रह गए।

ट्रंप ने प्रतिनिधिमंडल के साथ ऑफिशियल इंट्रोडक्शन से पहले ही यूनुस को लेकर पूछा कि – ‘वो ढाका का माइक्रो फाइनेंसर कहां है? …मैंने सुना है कि उन्होंने (मोहम्मद यूनुस) मुझे इलेक्शन में हारते देखने के लिए डोनेशन दिया था।’

यूनुस उस दौरान ढाका में स्थित ग्रामीण बैंक के हेड हुआ करते थे। ये बांग्लादेश का माइक्रो-फाइनेंस स्पेशलाइज्ड कम्युनिटी डेवलपमेंट बैंक है। माइक्रो फाइनेंसिंग में अच्छा काम करने के लिए यूनुस को 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

बांग्लादेशी डेलीगेशन में शामिल एक अधिकारी ने उस दौरान एक इंटरव्यू में कहा था कि ट्रंप, यूनुस और उनकी संस्थाओं पर भड़के हुए थे। ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात पर सख्त नाराजगी भी जताई थी।

ट्रंप ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मैं बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं। भीड़ उन पर हमला कर रही है, लूटपाट कर रही है जो कि पूरी तरह से अराजकता की स्थिति है।

…मेरे कार्यकाल में ऐसा कभी नहीं हुआ होता। कमला और जो (जो बाइडन) ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया में हिंदुओं की अनदेखी की है। वे इजरायल से लेकर यूक्रेन और हमारी अपनी दक्षिणी सीमा तक तबाही मचा चुके हैं, लेकिन हम अमेरिका को फिर से मज़बूत बनाएंगे और ताकत के ज़रिए शांति वापस लाएंगे।’

मोहम्मद यूनुस और डोनाल्ड ट्रंप  की फाइल फोटो
मोहम्मद यूनुस और डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो

नए सिरे से मधुर संबंध के लिए मोहम्मद यूनुस ने ट्रंप को जीत पर दी बधाई…

बांग्लादेशी के अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने अपने बधाई संदेश में कहा कि, ‘मुझे बांग्लादेश की सरकार और लोगों की ओर से 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में आपकी जीत पर हार्दिक बधाई देते हुए खुशी हो रही है।

…आपको दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में चुनना दर्शाता है कि आपका नेतृत्व और दृष्टिकोण संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों के साथ प्रतिध्वनित हुआ है। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में, संयुक्त राज्य अमेरिका फलता-फूलता रहेगा और दुनिया भर में दूसरों को प्रेरित करता रहेगा’।

बांग्लादेश और अमेरिका के बीच मौजूदा उत्कृष्ट संबंधों को याद करते हुए, प्रोफेसर यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश और अमेरिका आपसी हित के कई क्षेत्रों में मित्रता और सहयोग का एक लंबा इतिहास साझा करते हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपदस्थ पीएम शेख हसीना की फाइल फोटो।
डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपदस्थ पीएम शेख हसीना की फाइल फोटो।

बांग्लादेश की अपदस्थ पीएम शेख हसीना ने भी दी बधाई और साथ काम करने की जताई इच्छा…

बांग्लादेश अवामी लीग की अध्यक्ष और बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में उनकी जीत पर बधाई दी है। बुधवार शाम को अवामी लीग के सत्यापित फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के माध्यम से बधाई संदेश जारी किया गया।

बुधवार को अवामी लीग कार्यालय सचिव बिप्लब बरुआ द्वारा हस्ताक्षरित एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि उनकी शानदार चुनावी जीत उनके असाधारण नेतृत्व गुणों और अमेरिकी लोगों द्वारा उन पर दिए गए अपार विश्वास का प्रमाण है।

शेख हसीना ने प्रधानमंत्री के रूप में डोनाल्ड जे ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के साथ उनकी पहली अध्यक्षता के दौरान हुई कई बैठकों और बातचीत को याद किया। बधाई संदेश में हसीना ने उम्मीद जताई कि उनके दूसरे राष्ट्रपति पद के तहत बांग्लादेश और अमेरिका के मित्र देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।

अवामी लीग की अध्यक्ष ने दोनों देशों के द्विपक्षीय और बहुपक्षीय हितों को आगे बढ़ाने के लिए फिर से साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने राष्ट्रपति-निर्वाचित और उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घायु और खुशहाली की कामना की।

साथ ही संयुक्त राज्य अमेरिका के मैत्रीपूर्ण लोगों के लिए निरंतर शांति, प्रगति और समृद्धि की कामना की। शेख हसीना बांग्लादेश की सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली प्रधानमंत्री हैं। 5 अगस्त को बांग्लादेश में हुए जन-विद्रोह के बाद वह अब भारत में हैं।

Video thumbnail
बिहार चुनाव: साहेबपुर कमाल और वैशाली विधानसभा सीट में जातियों का समीकरण दिलचस्प, ये ये दावेदार!
00:00
Video thumbnail
हजारीबाग के जंगल में युवक और युवती का मिला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की जताई जा रही है आशंका
04:12
Video thumbnail
झारखंड में बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग बदली, स्कूली बच्चों ने क्या कहा...| 22Scope
06:40
Video thumbnail
मंईयां सम्मान योजना के लिए लग रहा कैंप, जिसको नहीं मिल पा रही राशि होगा निदान | Jharkhand News |
05:48
Video thumbnail
दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में VHP का प्रदर्शन, दिल्ली के जंतर-मंतर पर जुटें VHP कार्यकर्ता
03:58
Video thumbnail
राजधानी के चौक-चौराहों पर बड़े-बड़े पोस्टर लगे, किन्हें दी जा रही जन्मदिन की बधाईयां....
04:07
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिए बयान पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने दी सफाई, कहा- जानबूझकर दिया था ऐसा बयान
11:32
Video thumbnail
आज फिर सिरम टोली फ्लाईओवर रैंप का विरोध करने उतरे लोगों के साथ पुलिस की.... | Ranchi
09:03
Video thumbnail
सिरमटोली रैम्प विवाद कवर करने गए @22SCOPE के रिपोर्टर से SDO लॉ एंड ऑर्डर और थानेदार ने की बदसलूकी
04:10
Video thumbnail
सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप निर्माण का विरोध, देखिए सुबह का नाजारा- Live
10:25