Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

जेपीएससी कार्यालय की ओर बढ़ते अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

रांची : जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है. हालांकि पुलिस ने मोरहाबादी में बैरिकेडिंग कर जेपीएससी कार्यालय की ओर बढ़ते अभ्यर्थियों को रोक दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़पें भी हुई और भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. आज के प्रदर्थन की खास बात ये रही कि पहली बार अभ्यर्थियों के समर्थन में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी सड़क पर उतरे. जेपीएससी अभ्यर्थियों को समर्थन देने के लिए बीजेपी की ओर से विधायक नवीन जायसवाल और भानू प्रताप शाही पहुंचे. वहीं आजसू की ओर से विधायक लंबोदर महतो भी जेपीएससी अभ्यर्थियों को समर्थन देने मोरहाबादी पहुंचे.

जेपीएससी अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले दिनों बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होने अभ्यर्थियों को समर्थन देने की बात कही थी. अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे विधायकों ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार तत्काल प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम रद्द करे. साथ ही लाठीचार्ज की घटना की न्यायिक जांच कराए. मंगलवार सुबह से ही मोरहाबादी मैदान में अभ्यर्थियों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई थी. अभ्यर्थियों ने जेपीएससी कार्यालय का घेराव करने का एलान किया था. ये लोग परीक्षा परिणाम में धांधली का आरोप लगा रहे है और इसे रद्द करने की मांग कर रहे है. प्रदर्शन को देखते हुए पूरे इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.

ऱिपोर्ट : शहनवाज

रांची पैदल आ रहे होमगार्ड अभ्यर्थियों को ओरमांझी पुलिस ने चूट्टू पालू घाटी में रोका

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe