Gaya– बाराचट्टी थाना क्षेत्र के केंदुआ बुमेर पुल के पास एक युवती की लाश मिली है. युवकी की उम्र करीबन 21 वर्ष बताई जा रही है. युवती की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.
बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह ग्रामीणों ने पुल के पास एक युवती की लाश देखी. तत्काल इसकी सूचना बाराचट्टी थाने को दी गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नकली डॉ से इलाज के दौरान बच्चे की मौत
इधर बोधगया में एक निजी क्लीनिक में नवजात शिशु का इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वर्मीज विहार मोनास्ट्री के समीप एक निजी क्लीनिक में डॉक्टर बन कर इलाज कर रहे कम्पाउंडर ने नवजात बच्चे की जान ले ली. इलाज करने वाला कम्पाउंडर पहले खुद को डॉक्टर बता रहा था. लेकिन जब बच्चे की स्थिति बिगड़ने लगी तो कम्पाउंडर ने नवजात को गया रेफर कर दिया. रास्ते में ही नवजात की मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने क्लीनिक में पहुंचकर हंगामा शुरु कर दिया. मोहनपुर निवासी बच्चे का पिता भोला कुमार सिंह का कहना है कि क्लीनिक के अंदर जब हमलोग घुसे तो इलाज करने वाला कथित डॉक्टर नशे में धुत था. मामले की सूचना बोधगया थाना की पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कथित चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया है.