धनबाद : बलियापुर थाना क्षेत्र के बलियापुर बेड़ा-सलपतरा के बीच मंगलवार की देर रात सड़क पर अपराधियों ने महिला की गला रेतकर हत्या कर दी. बता दें कि सुशनलिया निवासी उत्तम अपनी पत्नी के साथ डॉक्टर के यहां से इलाज कराकर वापस घर जा रहे थे, तभी अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाने के क्रम में ही प्रतिमा देवी की मौत हो गई. धारदार हथियार से हमला कर अपराधी मौके से फरार हो गए. दोनों ओर से हुई झड़प में प्रतिमा देवी के पति उत्तम को भी चोट लगी. सूचना मिलते ही बलियापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रिपोर्ट : राजकुमार
