Saturday, August 2, 2025

Related Posts

 एसबीआई एटीएम से 12.21 लाख की चोरी, गैस कटर से एटीएम काटकर चोर फरार

खूंटी:  जिले के मुरहू प्रखंड स्थित बिचना गांव में चोरों ने शनिवार देर रात एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर 12.21 लाख रुपए की चोरी कर ली। घटना के दौरान एटीएम में आग लगने से मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन चोर पहले ही नकदी निकालने में कामयाब रहे।

चोरों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं, हालांकि उन्होंने अपने चेहरे कपड़े से ढंक रखे थे। घटना के कुछ देर बाद ही चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया। एटीएम का मेंटेनेंस करने वाली हिताची कंपनी के प्रतिनिधि ने मुरहू थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

मुरहू थाने के एसडीपीओ वरुण जरक ने बताया कि रात करीब तीन बजे एसबीआई की मुंबई शाखा से एटीएम में गड़बड़ी की सूचना मिली। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पाया गया कि चोरों ने बैंक परिसर में लगे बल्ब को पहले निकाल दिया, फिर गैस कटर का इस्तेमाल कर एटीएम को काटा।

एसबीआई शाखा के ब्रांच मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि एटीएम का मेंटेनेंस हिताची कंपनी करती है, जबकि नकदी भरने का काम सीएमएस कंपनी के जिम्मे है। शनिवार शाम को ही सीएमएस ने एटीएम में 7 लाख रुपए डाले थे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe