गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला वासेपुर, इलाज के दौरान नन्हे खान की हुई मौत

धनबाद : एक बार फिर कोयलांचल गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया है. गैंगवार के लिए कुख्यात वासेपुर में हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. जमीन कारोबारी लाला खान की हत्या की गुत्थी अभी ठीक से पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि फिर एक हत्या हो गई. धनबाद के वासेपुर इलाके में चली गोलियों की आवाज से पूरा क्षेत्र दहल उठा. बुलेट सवार शख्स को अपराधियों ने गोली मारी. गंभीर अवस्था में घायल को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक का नाम नन्हे खान बताया जा रहा है.

बुधवार को दिनदहाड़े लगभग साढ़े तीन बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने नया बाजार के जमीन कारोबारी 50 वर्षीय नन्हे खान को गोली मार दी. इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. नन्हे वासेपुर में बॉस के नाम से मशहूर फहीम खान का करीबी था. उसकी हत्या से पूरा इलाका हतप्रभ है. आखिर वासेपुर में नन्हें की हत्या कर किसने फहीम खान को चुनौती दी.

इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर बैंक मोड़ थाना की पुलिस पहुंची. वहीं मामले की जांच में पुलिस जुट गई है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि हत्यारे बाइक पर सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए. घटनास्थल से मिली जानकारी के आधार पर नन्हे खान को तकरीबन आधा दर्जन गोली हमलावरों ने चलाया. घटना के तत्काल बाद ही कुछ लोग नन्हे खान को उठाकर एसएनएमसीएच ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे देखने के साथ ही मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर मौके पर पहुंचे सिटी एसपी आर रामकुमार, ASP मनोज स्वर्गीयार एवं बैंक मोड़ और भूली ओपी पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने फहीम खान के करीबी को गोली मारी गयी है. स्थानीय लोगों की माने तो यह आरोप प्रिंस और गोपी खान पर लगा है. इस गोलीबारी कांड में अपराधियों ने 10 राउंड फायरिंग की है, जिसमें 3 गोली नन्हे खान को लगी है. इसके बाद उसे तत्काल इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई. नन्हे खान जमीन कारोबारी है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

नन्हे खान आरा मोड़ की ओर से लौट रहे थे तभी उस पर बाइक सवार अपराधियों ने गोली बरसाया. पुलिस इस घटना को भी वासेपुर गैंग्स के आपसी अदावत इससे जोड़कर देख रही है. नन्हे खान की मौत से आहत सैकड़ों लोगों ने अस्पताल में हंगामा भी शुरू कर दिया. हालांकि सरायढेला बैंकमोड़ समेत कई थाना की पुलिस वहां पहुंचकर मामले को शांत करवाया. सुरक्षा के लिहाज से वासेपुर में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को भी बुलाया गया है. इधर घटना के लिए फहीम खान के बेटे इकबाल खान ने फहीम के भांजे प्रिंस खान एवं गोपी खान को साजिश कर्ता बताते हुए हत्यारो को चुनौती दी है.

रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img