पटना : पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि पटना में कल यानी 19 नवंबर को बाइकर्स गैंग के खिलाफ अभियान चलाया गया था। 46 बाइक के ऊपर 80 हजार फाइन किया गया है। पांच लोगों के ऊपर एफआईआर और पांच बाइक जब्त किया गया है। ट्रैफिक का बाइकर्स द्वारा बार-बार नियम तोड़ा जाता था।
डैंजरस ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग और ओवर स्पीडिंग करने वाले बाइकर्स पर एफआईआर किया गया है। सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए स्टंट करते थे। 20 साल से 25 साल की उम्र के पांचों बाइकर्स हैं, जिन पर एफआईआर हुआ है। अटल पथ और मरीन ड्राइव पर स्टंट करते थे। पांच के लाइसेंस सस्पेंड और रद्द को लेकर विभाग को भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े : Traffic DSP भागलपुर सहित 4 पर कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट