Sunday, August 3, 2025

Related Posts

PM के ‘मन की बात’ ‘गागर में सागर’, Deputy CM सम्राट चौधरी ने कहा

पटना: बिहार विधानसभा के उपचुनाव में सभी चार सीटों पर एनडीए को दमदार जीत मिली है। विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल में महागठबंधन का सुपड़ा बिल्कुल साफ हो गया। शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भाजपा मुख्यालय से गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों को जीत की बधाई दी। कल जारी हुए चुनावी नतीजों के बाद आज भी एनडीए गठबंधन में खुशी और जश्न का माहौल चल रहा है। बंपर जीत के बाद रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने 116वें ‘मन की बात’ को संबोधित किया। पीएम के मन बात बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पटना स्थित सरकारी आवास पर सुना इसे ‘गागर में सागर’ बताया।

सम्राट चौधरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है कि आज अपने सरकारी आवास पर सैकड़ों युवाओं के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणास्पद मासिक उद्बोधन कार्यक्रम मन की बात को सुना। ‘मन की बात’ कार्यक्रम को हरेक युवा को नियमित रूप से सुनना चाहिए। ये कार्यक्रम ‘गागर में सागर’ है।

बता दें कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को देश के 22 और 11 विदेशी भाषाओँ में प्रसारित किया गया था। पीएम के कार्यक्रम को भाजपा के कार्यकर्ता और नेताओं ने सुना। अपने संबोधन ने पीएम ने कहा कि आज एनसीसी दिवस है। मैं स्वयं भी एनसीसी कैडेट रहा हूं। एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करता है। इसके साथ ही उन्होंने 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती को खास तरीके से मनाने की बात कही।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   बिहार पुलिस के ‘Chakra’ से अपराधी खाएंगे चक्कर, फोटो अपलोड करते ही…

PM PM PM PM

PM

Highlights

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe