कटिहार : कटिहार में विशेष निगरानी विभाग ने रिटायर्ड सीडीपीओ रत्ना चटर्जी और ऑफिसर्स कॉलोनी में खनन विभाग के ओएसडी के भाई के आवास पर छापा मारा. रत्ना चटर्जी को खनन विभाग के ओएसडी मृत्युंजय कुमार का महिला मित्र बताया जा रहा है. छापेमारी में बड़ी मात्रा में सोने के बिस्किट, 30 लाख रुपये कैश बरामद की बरामदगी हुई है.
जानकारी के मुताबिक किशनगंज सीडीपीओ रत्ना चटर्जी के मकान में खनन विभाग ओएसडी मृत्युंजय कुमार आना -जाना लगा रहता था. इसी संदेह के आधार पर स्पेशल विजिलेंस की टीम ने सीडीपीओ रत्ना चटर्जी के घर पर भी छापेमारी की. इसके साथ ही ओएसडी मृत्युंजय कुमार के बड़े भाई और रेलवे के रिटायर कर्मी धनंजय कुमार वर्मा के घर पर भी छापेमारी की गई.
निगरानी यूनिट के डीएसपी चंद्रभूषण ने कहा, ‘निगरानी की यूनिट वर्ष 2011 में नौकरी से बर्खास्त सीडीपीओ रत्ना चटर्जी के आवास को खंगालने आयी है. आय से अधिक मामलों में तलाशी ली जा रही है. खनन विभाग का ओएसडी मृत्युंजय कुमार रत्ना चटर्जी के आवास पर आता जाता था. मृत्युंजय कुमार के बड़े भाई धनंजय के घर पर भी तालशी चल रही है.
रिपोर्ट : श्याम
New Year 2022 : जश्न से पहले पुलिस की छापेमारी, शराब की बरामदगी के लिए घने जंगलों में की तलाशी