डिजीटल डेस्क : बांग्लादेश में चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी के विरोध में चटगांव में सड़कों पर उतरे हिंदू, गूंजा जय श्रीराम। बांग्लादेश में इस्कॉन संत चिन्मय कृष्ण दास की ढाका एयरपोर्ट से सोमवार को हुई गिरफ्तारी की खबर पलक झपकते ही बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के बीच फैली।
पहले पुलिस की ओर से कहा कि ढाका पुलिस ने इस्कॉन संत चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को पूछताछ के लिए रोका है लेकिन बाद में गिरफ्तारी सूचना पुष्ट होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय बांग्लादेश के सड़कों पर उतरा। चटगांव में नाराज भीड़ ने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जय श्रीराम का जमकर उद्घोष किया।
चटगांव के चेरागी पह़ाड़ मोड़ पर सनातनियों का विक्षोभ प्रदर्शन
इस्कॉन संत चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की अविलंब रिहाई की मांग करते हुए नाराज अल्पसंख्यक हिंदुओं ने सनातनियों का बैनर लगाकर विक्षोभ प्रदर्शन शुरू कर दिया। जुटी नाराज लोगों की भीड़ ने सड़क पर ही बैठक पोस्टर लिखे, नारे वाले पोस्टर लिखकर सोशल मीडिया पर पूरा मामला प्रसारित किया।
इस्कॉन प्रवर्तन टीवी और अन्य सोशल मीडिया हैंडल से चटगांव में जारी सनातनियों के विक्षोभ प्रदर्शन को लाइव दिखाया जा रहा है। इससे पहले सनातनियों के बैनर तले विक्षोभ जुलूस निकाला गया।
जय श्रीराम और महादेव के नारे से गूंजने लगा चटगांव के चेरागी पहाड़ मोड़
चिन्मय प्रभु की अविलंब रिहाई की मांग पर प्रदर्शनकारियों का एक तबका चटगांव के चेरागी पहाड़ मोड़ पर धरने पर बैठ गया जबकि बहुत से लोगों ने पूरे प्रदर्शन का सोशल मीडिया हैंडलों पर लाइल प्रसारण शुरू कर दिया।
बांग्लादेशी पुलिस सनातनियों के प्रदर्शन के दौरान असहाय वाली स्थिति में दिखी और एक्शन लेने के मामले में बैकफुट पर ही दिखी। इस बीच विक्षोभ प्रदर्शन में शामिल कई महिलाएं चिन्मय प्रभु को अपना लाल बताते हुए उसे तुरंत सीखचों से बाहर निकालने की मांग पर बिलखने लगीं। प्रदर्शनकारियों ने जमकर जय श्रीराम और महादेव के नारे लगाए।
इस्कॉन कोलकाता ने कहा – चिन्मय दास को अज्ञात स्थान पर ले गई है पुलिस की जासूसी शाखा
बांग्लादेश में हिंदुओं के समर्थन में रैली करने के चलते अपने खिलाफ दर्ज राजद्रोह के मामले में चिन्मय कृष्ण दास को ढाका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ढाका एयरपोर्ट से उनकी गिरफ्तारी हुई है। इसकी पुष्टि इस्कॉन कोलकाता के वाइस प्रेसिडेंट राधारमण दास ने की है।
इस्कॉन कोलकाता के वाइस प्रेसिडेंट राधारमण दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी अपने पोस्ट में लिखा कि – ‘चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को ढाका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ….अभी-अभी मुझे हैरान करने वाली खबर मिली है।
…हिंदू साधु और इस मुश्किल समय में बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों के नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को ढाका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। उन्हें ढाका पुलिस की जासूसी शाखा ने गिरफ्तार किया है।
…चिन्मय कृष्ण दास प्रभु सोमवार को चटगांव जाने के लिए ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे’।