Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

सरकारी ब्लड बैंकों से मुफ्त ब्लड बंद करने की तैयारी  

Ranchi– झारखंड में अब तक सरकारी ब्लड बैंक से मरीजों को मुफ्त में दिया जा रहा ब्लड बंद करने की तैयारी की जा रही है. अब मरीजों को इसके लिए भुगतान करना पड़ सकता है.

दरअसल सरकारी ब्लड बैंकों में दान में दिया गया ब्लड अब तक जरुरतमंदों को मुफ्त में दिया जा रहा था. लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस सुविधा को वापस लेना चाहती है. जबकि राज्य सरकार को एनएचएम का भी सहयोग मिल रहा है. साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत से भी संसाधन उपलब्ध हो रहा है.

बता दें कि Jharkhand State AIDS Control Society ने इस मामले में एक संकल्प पारित कर इस सुविधा को वापस लेने का फैसला किया है. Jharkhand State AIDS Control Society के इस फैसले से प्राइवेट अस्पतालों में भीड़ लगेगी और निजी ब्लड बैंको को लाभ होगा.  लेकिन इसका सबसे बड़ा दुष्परिणाम आम जनों पर होगा, उन पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा.

यदि किसी अस्पताल द्वारा आयुष्मान भारत या इंश्योरेंस कंपनी से लाभ ले लिया जा रहा है तो यह दायित्व उस अस्पताल की है कि इसका बोझ मरीज पर न पड़े. मरीजों से ब्लड के लिए भुगतान नहीं करवाया जाय. अस्पताल को जितनी राशि इंश्योरेंस कंपनी से मिलती है, उससे ही ब्लड बैंक का भुगतान किया जाय.

रिपोर्ट-शहनवाज 

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe