रांची : संविधान गौरव दिवस पर शुक्रवार को बीजेपी नेताओं के द्वारा यात्रा निकाली गई. पहले अल्बर्ट एक्का चौक से यह यात्रा निकाली जानी थी, लेकिन आखिरी वक्त में जिला प्रशासन ने यात्रा को रोक दिया.
Highlights
इसके बाद बीजेपी नेताओं ने राजेन्द्र चौक से यात्रा निकाल कर हाइकोर्ट के समीप बाबा भीम राव अंबडेकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम में रांची सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जयसवाल, कांके विधायक समरी लाल, चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी शामिल हुए.
अल्बर्ट एक्का चौक से अंबेडकर की प्रतिमा तक होनी थी यात्रा
भारतीय जनता पार्टी, झारखंड प्रदेश की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम संविधान गौरव दिवस यात्रा को जिला प्रशासन के अंतिम समय में निरस्त कर दिया है. यह कार्यक्रम परमवीर चक्र विजेता शहीद अल्बर्ट एक्का चौक से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा, झारखंड हाईकोर्ट तक होनी थी, लेकिन अंतिम समय में जिला प्रशासन के द्वारा एक पत्र निकाल कर इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.
सीपी सिंह और अमर बाउरी ने जतायी नाराजगी
इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए रांची विधायक सीपी सिंह और भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सरकार एक सोची समझी साजिश के साथ हमारे संविधान गौरव दिवस यात्रा को अंतिम समय में निरस्त कर दिया है. जो यह बतलाता है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस की महागठबंधन वाली सरकार संविधान और बाबा साहेब के प्रति कितनी श्रद्धा रखती है. जबकि इसी मार्ग से कई धार्मिक यात्राएं होती रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता को इस विषय पर जरूर विचार करना चाहिए. साथ ही उन्होंने संविधान दिवस के अवसर पर सभी राज्य वासियों एवं देशवासियों को शुभकामनाएं दी.
रिपोर्ट : मदन सिंह
विभागों में प्रोन्नति पर रोक मामला: हाइकोर्ट ने राज्य सरकार के आदेश को किया निरस्त