पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली पार्टी जदयू को एक बड़ा झटका लगा है। नीतीश कुमार की पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उन्होंने अपना इस्तीफा देने के बाद भी पार्टी या पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार से किसी तरह की शिकायत की बात नहीं कही लेकिन उन्होंने सीतामढ़ी के सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर पर बड़ा आरोप लगाया है। जदयू के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी रामेश्वर महतो ने सीतामढ़ी के सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर पर पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी के सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर को मुख्यमंत्री ने राजनीति सिखाई, एमएलसी बनाया और उनकी इक्षा के अनुरूप लोकसभा का टिकट दे कर सांसद भी बनाया लेकिन वे उसी नीतीश कुमार और पार्टी के विरुद्ध में बोलते रहते हैं। लोकसभा चुनाव में उनके लिए हमने भी चुनाव प्रचार किया था और उनकी जीत के लिए दिन रात एक कर दिया था और वे मेरे बारे में भी क्षेत्र में भला बुरा बोलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब डॉ वरुण को टिकट दिया था तब देवेश चन्द्र ठाकुर ने नीतीश कुमार पर दस करोड़ में टिकट बेचने का आरोप लगाया था।
आज तक नीतीश कुमार पर एक रूपये इधर उधर करने का आरोप नहीं लगा है और देश में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो नीतीश कुमार पर आरोप लगा सके। पूर्व एमएलसी रामेश्वर महतो ने मुख्यमंत्री पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि अब वे पार्टी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने पार्टी चलाने की जिम्मेवारी जिसके हाथ में दी है वह लोग सिर्फ अपने लोगों को सेट करने में लगे हुए हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Education Department ने की बड़ी कार्रवाई, दो बड़े अधिकारियों को किया सस्पेंड
JDU JDU JDU JDU
JDU