Saturday, September 6, 2025

Related Posts

CLAT 2025: झारखंड के चार परीक्षा केंद्रों में 1900 परीक्षार्थी होंगे शामिल

रांची: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2025) की परीक्षा आज देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित होगी। झारखंड के चार परीक्षा केंद्रों में लगभग 1900 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। रांची में तीन परीक्षा केंद्र होंगे, जिनमें नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल), डीएवी गांधीनगर और डीएवी निरजा सहाय शामिल हैं। रांची के केंद्रों पर लगभग 1600 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, जबकि करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर में लगभग 300 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

CLAT 2025 :

यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी और ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। क्लैट यूजी में 120 सवाल पूछे जाएंगे और परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी। इसमें पांच सेक्शन होंगे: इंग्लिश लैंग्वेज, करंट अफेयर्स, लीगल रिजनिंग, लॉजिकल रिजनिंग, और क्वांटीटेटिव टेक्निक्स। सभी सवालों के लिए एक-एक अंक निर्धारित होंगे, और गलत जवाबों के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

क्लैट पीजी की परीक्षा में भी पिछले साल की तरह 120 सवाल होंगे। इस परीक्षा के परिणामों के आधार पर रांची स्थित एनयूएसआरएल सहित देशभर के 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश लिया जाएगा।

Highlights

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe