Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

बिहार में जल्द ही होगा Shankar Netralaya का निर्माण, कैबिनेट की बैठक में कुल…

Shankar Netralaya

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में की गई। कैबिनेट की बैठक में कुल 33 एजेंडों को स्वीकृति दी गई। कैबिनेट की बैठक में राजधानी पटना में शंकर नेत्रालय के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराये जाने की स्वीकृति दी गई। कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि कंकड़बाग में स्थित बिहार राज्य आवास बोर्ड की 1.60 एकड़ भूमि बिहार स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित की जाएगी। फिर स्वास्थ्य विभाग एक रूपये की टोकन राशि पर यह जमीन शंकर नेत्रालय को 99 वर्ष की लीज पर देगा।

इसके साथ ही बिहार कृषि सेवा, माप एवं तौल के समूह क और ख के पदों का सृजन, संपरिवर्तन एवं उत्क्रमण को स्वीकृति दी गई। कैबिनेट की बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अगले एक वर्ष के लिए 354.8 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी गई। अरवल में जेल निर्माण के लिए 38 करोड़ 31 लाख इक्कीस हजार रूपये की स्वीकृति दी गई।

राज्य में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के क्षेत्राधीन विभिन्न अंचलों में 295.60 किलोमीटर 29 अलग 33 केवी नए लाइन निर्माण के लिए 82.55 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए। वहीं कृषि विभाग के तहत बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में राज्य स्कीम अंतर्गत स्थापना एवं विकास संबंधी कार्यों के लिए 7973.50 लाख रूपये के सहायक अनुदान राशि को स्वीकृत किया गया। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में पंप ऑपरेटर के 821 स्वीकृत पदों में से 493 पदों को प्रत्यर्पित कर उसके स्थान पर कार्य निरीक्षक (यांत्रिक) का पद सृजन की स्वीकृति दी गई।

कैबिनेट के निर्णय के अनुसार अब राज्य के सभी राजकीय आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों में मरीजों के लिए उपचार के दौरान शुद्ध एवं पोषक भोजन की व्यवस्था के लिए बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन समिति (जीविका) द्वारा दीदी की रसोई चलाने की स्वीकृति दी गई। राजधानी पटना के गर्दनीबाग में मंत्री आवास परिसर के निर्माण के लिए 78 करोड़ 28 लाख 59 हजार तीन सौ रूपये  स्वीकृत किये गए। कैबिनेट की बैठक में सूचना एवं जन-संपर्क विभाग में पीआर और सोशल मीडिया एजेंसी का चयन करने की भी स्वीकृति दी गई।

बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सहरसा के मत्स्यगंधा झील एवं कैमूर के करमचट इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब के विकास के लिए क्रमशः 98 करोड़ 65 लाख 79 हजार और तीन सौ रूपये और 49 करोड़ 73 लाख 33 हजार 440 रूपये की स्वीकृति दी गई। शिक्षा विभाग के तहत राज्य में महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना कार्यक्रम के संचालन हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना के कार्यान्वयन के लिए 890.14 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी गई।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   CM Nitish की यात्रा के बारे में उनके खास अशोक चौधरी को नहीं है पता, कहा…

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

Shankar Netralaya Shankar Netralaya Shankar Netralaya Shankar Netralaya Shankar Netralaya

Shankar Netralaya

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe