Gaya Police ने हथियार के साथ दो अपराधी को दबोचा, कई कांडों में थे संलिप्त

Gaya Police

गया: गया पुलिस ने शहर के पुरानी गोदाम में चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष संजय भारद्वाज के हॉलसेल गोदाम से बीते 22 नवंबर को चोरी की घटना में संलिप्त दो अपराधियों को चोरी के 93500 सहित दो देसी लोडेड कट्टा गिरफ्तार कर लिया है। सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि चोरी की घटना के बाद एसआईटी टीम गठित की गई और डॉग स्क्वायड, टेक्निकल सेल और सीसीटीवी की मदद से जांच की जा रही थीं।

गुप्त सूचना के आधार पर किरानी घाट फल्गु नदी के किनारे अपराध की योजना बनाते कुछ लोगों को हथियार के साथ बैठे होने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची। मौके से पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबगिला निवासी मोहम्मद इम्तियाज ऊर्फ किल्टू के रूप में की गई। उसकी निशानदेही पर मेहता पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने दो देसी लोडेड कट्टा, एक कार, गैस कटर और चोरी के 93500 बरामद किए गए हैं। इसके साथ कांड में संलिप्त अबगिला निवासी मोहम्मद शाहिद उर्फ पप्पू को भी गिरफ्तार किया है।

सीटीएसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। विभिन्न थाना क्षेत्र से आठ कांडों में इनकी संलिप्ता पाई गई है। शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    मधेपुरा में ADM के विरोध में छात्रों ने किया पुतला दहन

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Gaya Police Gaya Police Gaya Police

Gaya Police

Share with family and friends: