पटना सिटी : पटना सिटी के सबसे बड़ा अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में काउंटर पर पर्ची काटने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बतलाया जाता है कि टिकट काउंटर पर दलालों का जमवाड़ा लगा रहता है जिसके वजह से जो लाइन में लोग खड़े हैं वह खड़े के खड़े रहते हैं। वहीं दलालों के माध्यम से पीछे जो आते हैं उनको ज्यादा पैसा लेकर पर्ची काटी जाती है। उसके चलते लोगों ने जमकर हंगामा किया।
आपको बता दें कि नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इस तरह की आज कोई नई घटना नहीं है। पहले भी काउंटर पर कई बार झगड़ा हो चुका है। बताया जाता है कि आज भी काउंटर पर दलालों के द्वारा बाहर से ज्यादा पैसा लेकर लोगों को टिकट कटवाया जा रहा था। लाइन में खड़े लोगों का कहना था कि हम लोग खड़े के खड़े हैं और दलाल पैसा लेकर पीछे वाले लोगों को पर्ची कटवा दे रहे हैं। यहां दलाल पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहे हैं। आज जैसे ही कुछ युवक ने खिड़की को पकड़ा खिड़की बाहर हाथ में आ गया।
यह भी देखें :
वहीं महिलाओं ने कहा कि वह खिड़की पकड़ा ही था कि वह बाहर टूट गया है। अब यह तो जांच का विषय है। तोड़फोड़ किया गया है, यह जांच का मामला है। पर्ची कटवाने आई महिला इतनी आक्रोश में थी कि उन्हें जमकर गाली-गलौज भी बोलना शुरू कर दिया। यहां के व्यवस्था के खिलाफ जमकर हंगामा किया गया। एनएमसीएच अस्पताल में दलालों का डेरा लगा है। ऐसे भी वहां कई के नर्सिंग होम वाले भी अपना वर्चस्व जमा कर रखे हुए हैं। अगर प्रशासन सच्चाई से जांच करे तो मामला सामने आ जाएगी। जब प्रशासन मौके पर जांच करने आयी तो कोई भी लोग बोलने को तैयार नहीं हुए।
यह भी पढ़े : जब बंदर ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को लगाया गले
उमेश चौबे की रिपोर्ट