रांची: सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड (सीयूजे) की बीएड की छात्रा ने यूनिवर्सिटी के चार छात्रों पर छेड़खानी और दुष्कर्म की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा ने ईमेल के माध्यम से सीयूजे प्रशासन को यह शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे कैंपस के बाहर चार छात्रों ने उस पर हमला किया और दुष्कर्म का प्रयास किया।
शिकायत मिलने के बाद सीयूजे प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में डॉ. रजनीकांत पांडेय, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. निर्मली बारडोई और राम किशोर सिंह शामिल हैं। कमेटी को दो दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
इस बीच, छात्रा की शिकायत के आधार पर कांके थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना के विरोध में गुरुवार को छात्रों ने कैंपस में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और निष्कासन की मांग की।
सीयूजे के चीफ प्रॉक्टर डॉ. मयंक रंजन ने कहा, “शिकायत मिलने के तुरंत बाद जांच कमेटी बनाई गई है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
घटना को लेकर यूनिवर्सिटी और छात्र समुदाय में गहरी चिंता और आक्रोश व्याप्त है।