Monday, August 4, 2025

Related Posts

Patna Encroachment Drive :अतिक्रमण हटाने के विरोध में जमकर हंगामा, जमकर चले पत्थर

Patna Encroachment Drive : पटना सिटी क्षेत्र के अगमकुआं थाना अंतर्गत भूतनाथ रोड में अतिक्रमण हटाने के खिलाफ में जमकर हंगामा हुआ। आक्रोशित महिला एवं पुरुष का कहना यह था कि हमलोग जाएं तो कहां जाएं। हमलोग का रोजी रोजगार है। 20 वर्षों से यहां बैठकर मछली और सब्जी वगैरह बेच रहे हैं। वहीं काफी महिलाओं ने भी हंगामा किया, यहां तक की झड़प भी देखने को मिला। वहीं अतिक्रमण हटाने के खिलाफ में पत्थर बरसने लगे। इस घर में पुलिस भी इधर से पत्थर चलाना शुरू किया। दोनों तरफ से पत्थर चले, उसके बाद पुलिस ने सभी को खदेड़कर जमकर पिटाई की।

Best GPS in India

Patna Encroachment Drive :

वहीं काफी देर तक हंगामा होता रहा और ईंट पत्थर बरसाते रहे। लाठियां बरसती रही। काफी संख्या में लोग विरोध करने लगे। अतिक्रमण हटाने आए अधिकारी कुछ दूर तक तो अतिक्रमण हटाए और उसके बाद वापस चलते बने। अधिकारी ने कहा कि कल भी हमलोग फिर आएंगे। जो बचे हुए अतिक्रमण है उसे कल हटाया जाएगा। वहीं आए हुए मजिस्ट्रेट ने कहा कि तीन दिन तक अतिक्रमण चलाया जाएगा। जिनका अतिक्रमण हटाया गया है वह लोग काफी आक्रोश में है। उन लोगों का सारा सामान बर्बाद कर दिया गया है। यहां तक मछली भी उन लोगों का बर्बाद कर दिया गया।

यह भी पढ़े : NMCH अस्पताल में काउंटर पर पर्ची काटने को लेकर जमकर हंगामा

यह भी देखें :

Patna Encroachment Drive पर उमेश चौबे की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe