Sunday, August 3, 2025

Related Posts

बोकारो से तीन साल की अपहृत बच्ची भोपाल से सकुशल बरामद

बोकारो : बोकारो के सेक्टर वन स्थित आवास संख्या 629 से अपहृत तीन वर्षीय बच्ची को बोकारो पुलिस ने भोपाल से बरामद कर लिया है. जबकि अपहरणकर्ता भागने में सफल हो गया. बच्ची 22 नवम्बर को घर के बाहर खेलने के दौरान गायब हुई थी. इसके बाद बच्ची की मां पूजा सिंह ने अपहरण की प्राथमिकी महिला थाना में अपने पति अनिमेष गौर के खिलाफ दर्ज कराई थी.

बताया जाता है कि पूजा की शादी भोपाल के साउथ एवेन्यू के गोलमोहर कॉलोनी निवासी अनिमेष के साथ हुई थी. इसके बाद ससुराल वालों ने पूजा को बेघर कर दिया था. इसके बाद वह अपने मां के घर चली आयी.

वहीं पति ने अपनी बेटी को चोरी-छुपे लेकर भाग गया. इधर पूजा को लगा कि बेटी के साथ अनहोनी की घटना हो सकती है. जिसके बाद वे पुलिस की सहारा ली. कोयलांचल डीआईजी के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम गठित कर भोपाल रवाना की गई, जहां से बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद किया. वहीं आरोपी फरार हो गया.

रिपोर्ट : चुमन कुमार

बिनोद बिहारी के नाम हो बोकारो हवाई अड्डे का नाम, कुर्मी सेवा संघ ने की मांग

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe