पटना : पटना पुलिस ने पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र अटल पथ पर 41 लाख लूट का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 18 लाख रुपए के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने खुलासा करते हुए कहा कि जो 3 लोग बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे, उसमें से दो लोग अपराधी से मिले हुए थे. इस पूरे मामले में पुलिस ने कई दिनों तक इलेक्ट्रॉनिक सिविल लाइंस के आधार पर कई सबूत इकट्ठे किए. उसके बाद जो 2 लोग उस कंपनी के सदस्य और पैसे लेकर जा रहे थे, उसमें संजीव और चंदन दोनों था.
एसएसपी ने कहा कि दोनों अपराधी से मिले हुए थे, दोनों को हिरासत में लेकर कई दिनों तक पूछताछ की गई. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल 19 लाख रुपए पुलिस ने बरामद कर लिया है, अन्य पैसे की बरामदगी के लिए छापेमारी चल रही है. इसमें से 20 लाख रुपए अपराधी के पास है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को लूट के बाद ही शक था कि जो 3 लोग पैसा लेकर जा रहे थे उसमें से कोई ना कोई अपराधी से मिला हुआ है, उसी ने पूरे मामले की जानकारी अपराधी को दी है.
रिपोर्ट : रॉबिन कुमार
गुमला : अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार, मौके से 6 गोली बरामद