BPSC अभ्यर्थियों का अल्टीमेटम, कहा- छात्र नेता को जल्द रिहा करे सरकार, नहीं तो…

BPSC अभ्यर्थियों का अल्टीमेटम, कहा- छात्र नेता को जल्द रिहा करे सरकार, नहीं तो...

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों ने बिहार सरकार को अल्टीमेटम दिया है। शनिवार दोपहर दो बजे तक यदि छात्र नेता दिलीप कुमार को रिहा नहीं किया गया तो बिहार सरकार छात्रों के आंदोलन के लिए तैयार रहे।‌ शुक्रवार की देर शाम पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल से छात्र नेता दिलीप कुमार को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही जो छात्रों के साथ आंदोलन कर रहे खान सर को भी पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेकर पटना के गर्दनीबाग थाना में रखा है। वहीं दूसरी तरफ दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज करते हुए जेल भेजने की तैयारी प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई है। इसके बाद साफ स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि वह दिलीप कुमार को रिहा नहीं करते हैं तो सरकार के खिलाफ जमकर आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़े : BPSC ने कहा- नहीं होगी नॉर्मेलाइजेशन विधि से परीक्षा

यह भी देखें :

महीप राज की रिपोर्ट

Share with family and friends: