आरा : टाउन थाना क्षेत्र के गोला मोहल्ला मोड़ के समीप सोमवार को ऑर्केस्ट्रा संचालक को सिर में गोली लग गई. इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मची है.
जानकारी के अनुसार मृत ऑर्केस्ट्रा संचालक राम कुमार पांडेय है. वह मूल रूप से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनदिया गांव का रहने वाला है. पिछले कई वर्षो से वह आरा शहर के गोला मोहल्ला मोड़ के समीप रहकर ऑर्केस्ट्रा का संचालन करता था. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. सूत्रों की माने तो घरेलू विवाद में उसने खुद को गोली मार ली है.
रिपोर्ट : नेहा गुप्ता
अपराधियों ने बीडीसी के पति और ड्राइवर को मारी गोली, गोरखपुर रेफर

