धानभाषा पंचायत में मनरेगा योजना का किया गया निरीक्षण

धानभाषा पंचायत में मनरेगा योजना का किया गया निरीक्षण

दुमका. रानीश्वर प्रखंड में जब से प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राजेश कुमार सिंहा प्रभार लिये हैं, तब से लगातार समीक्षा बैठक की जा रही है और योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। इस दौरान वे कई दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं।

मनरेगा योजना का निरीक्षण

प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिंहा के निर्देशा अनुसार, बुधवार को धानभाषा पंचायत में मनरेगा योजना, टीसीपी तलाब सिंचाई कूप का निरीक्षण किया गया। एक तालाब में सूचना पट टूटा हुआ पाया गया तो बीडीओ ने रोजगार सेवक को फटकार लगा दी और कहा कि कार्य में सुधार करें।

रानीश्वर बीडीओ ने ग्राम सभा कर लंबित लाभुक का आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा करने का भी निर्देश दिया है। आवास लाभुक को अवास पूर्ण करने का निर्देश दिया है। सभी रोजगार सेवक कनिय अभियंता को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

 

Share with family and friends: