बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। अतिक्रमण को लेकर के झुग्गी-झोपड़ी के लोगों ने डीएम तुषार सिंगला का घेराव किया। जहां लोहिया नगर रेलवे लाइन किनारे बसे महादलित परिवार को घर को उजाड़ने के लिए जिला प्रशासन आए। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही साथ बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला को घंटे तक घेर कर रखे हुए हैं। इस दौरान लोगों ने डीएम के गाड़ी के सामने जमकर हंगामा कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि कई वर्षों से सभी महादलित परिवार रेलवे लाइन किनारे बसे हुए हैं। अचानक जिला प्रशासन के द्वारा खाली करने आए हैं। इसी से नाराज लोगों ने डीएम को घेर लिया और जमकर हंगामा कर रहे हैं। हालांकि अब तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से लोग उग्र है और डीएम को घेर कर रखे हैं और लोगों के द्वारा हंगामा किया जा रहा है। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और लोगों को कंट्रोल करने में लगे हुए हैं लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है।
यह भी देखें :
आपको बताते चले की लोहिया नगर रेलवे लाइन स्थित बने महादलित परिवार अवैध रूप से रेलवे के जमीन पर रह रहे थे तभी जिला प्रशासन के द्वारा 12 दिसंबर को हटाने का आदेश नोटिस दिया था। लेकिन इसके बावजूद भी वह लोग वहां से नहीं हटे आज जिला प्रशासन के द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर हटाने के लिए आया तभी लोगों ने डीएम को घेर लिया और जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। फिलहाल इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस लोगों को काबू करने में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़े : ACS ने जारी किया नया फरमान, हर दिन 10 स्कूलों को करेंगे Video Call
अजय सिंह की रिपोर्ट