नशीले पदार्थ व तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई, NCB के हत्थे चढ़े 5 तस्कर

नशीले पदार्थ व तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई, NCB के हत्थे चढ़े 5 तस्कर

मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस लगातार नशीले पदार्थ और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस बीच एक बार फिर से एसपी स्वर्ण प्रभात के आदेश पर मोतिहारी पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें तकरीबन सात करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ के साथ पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई बॉर्डर एलेके के रामगढ़वा थाना क्षेत्र और शहर के छतौनी थाना क्षेत्र में की गई है।

कार्रवाई के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को सुचना मिली की नेपाल से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ लाए जा रहे है, जिसके बाद छापेमारी की गई। जिसमें पुलिस ने छतौनी थाना क्षेत्र से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से नशीला पदार्थ दो किलो हेरोइन जब्त किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने पूछताछ के आधार पर रामगढ़वा थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई जिसमें टीम ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया। जिसके पास से तीन बोतल नशीला पदार्थ ड्रग्स भी बरामद किया है। पुलिस की माने तो पूरा नशीला पदार्थ तकरीबन सात करोड़ रुपए का बताया जाता है। गिरफ्तार तस्करों में दो वैशाली जिले का रहने वाला है।

यह भी पढ़े : NCB की बड़ी कार्रवाई, 2 किलो हेरोइन जब्त

यह भी देखें :

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Share with family and friends: