पानी पीने को लेकर विवाद, मारपीट में सफाईकर्मी की मौत

पानी पीने को लेकर विवाद, मारपीट में सफाईकर्मी की मौत

जहानाबाद : कहते हैं की जल है तो जीवन है। पानी पीने को लेकर हुए विवाद के कारण एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। घटना जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के मल्हचक इलाके की है जहां नगर परिषद का एक सफाईकर्मी लल्लू राम काम करता था। इस दौरान सफाईकर्मी लल्लू राम को प्यास लगी और वह पानी पीने के लिए राजेश कुमार की चाय की टपरी से मग उठाकर पी लिया। इसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी होने लगा। तभी चाय दुकानदार राजेश कुमार पत्थर उठाकर लल्लू राम पर हमला कर दिया। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

आपको बता दें कि आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही इस बात की जानकारी सफाई कर्मियों पर लगी उन लोगों ने भी चाय दुकानदार को जमकर पिटाई कर दिया। जिसके कारण वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे भी इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौत की खबर मृतक के परिजनों को लगी सभी लोग दौड़े-दौड़े अस्पताल पहुंच गए और शव सड़क पर रखकर गया-पटना एनएच-83 को जाम कर दिया।

यह भी देखें :

मृतक के परिवार अजीत कुमार ने बताया कि यह व्यक्ति मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मुआवजे की मांग को लेकर हम लोगों ने सड़क जाम किया है। प्रशासन से मांग करते हैं कि इसके परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। वहीं इस सड़क जाम के कारण वाहन की लंबी कतार लग गई। घटना को लेकर नगर थाना अध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि आपसी विवाद में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की घटना के कारण क्या है। कुछ लोग सड़क जाम किए थे लेकिन उन लोगों को समझा बूझकर जाम को हटा दिया गया है।

यह भी पढ़े : संदेहास्पद स्थिति में बैंक प्रबंधक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

Share with family and friends: