पूर्णिया : पूर्णिया के व्यवहार न्यायालय में साल का चौथा और अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी तीनों अनुमंडल न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। लोक अदालत का उद्घाटन जिला व सत्र न्यायाधीश कन्हैया जी चौधरी और जिलाधिकारी कुंदन कुमार समेत न्यायिक पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं बड़ी संख्या में लोग अपने विवादों का निपटारा करने के लिए लोक अदालत में पहुंचे थे। वहीं डीएम कुंदन कुमार ने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत से लोगों को काफी फायदा मिल रहा है। लोग कोर्ट कचहरी के झमेले से परेशान हो जाते थे। लेकिन अब आपसी सुलह के आधार पर इसका समाधान कर लेते हैं तो वे बेवजह की परेशानियों से बच सकते हैं।
मौके पर जिला व सत्र न्यायाधीश कन्हैया जी चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर पूर्णिया व्यवहार न्यायालय और अनुमंडल न्यायालय में कुल 19 बेंच बनाए गए हैं। जिसमें पांच हजार से अधिक लोगों को नोटिस भेजा गया है। आगे सत्र न्यायाधीश ने लोगों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने विवाद का सुलह करवाए। लोक अदालत में निपटारा हेतु इसमें ना तो किसी वकील की जरूरत पड़ती है और ना ही कोई खर्च लगता है। यहां आपसी समझौते के आधार पर विवाद का समाधान होता है।
यह भी पढ़े : सांसद पप्पू यादव ने धमकी प्रकरण की जांच CBI से कराने की कर दी मांग
यह भी देखें :
श्याम मोहन की रिपोर्ट