पटना : बिहार में विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की आज यानी 15 दिसंबर से चौथे चरण की कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है। चौथे चरण की शुरुआत सुपौल से होगी। आज तेजस्वी यादव सुपौल में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ संगठन और आगामी बिहार चुनाव को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। इस दौरान कोसी-सीमांचल क्षेत्र के जिलों का दौरा करने के बाद तेजस्वी यादव भागलपुर में अपनी इस यात्रा को संपन्न करेंगे।
8 दिनों की यात्रा में 44 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे तेजस्वी
तेजस्वी यादव की यह यात्रा सुपौल से शुरू होकर भागलपुर में संपन्न होगी। इस दौरान वो कोसी-सीमांचल क्षेत्र के जिलों का दौरा करेंगे। अपनी आठ दिनों की इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव कुल 44 विधानसभा क्षेत्रों में राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे। चुनाव और संगठन को लेकर आपस में मंथन किया जाएगा। 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक की इस यात्रा के साथ ही तेजस्वी लगभग आधे बिहार की अपनी यात्रा को भी पूरा कर लेंगे।
यह भी देखें :
कब किस जिले में रहेंगे तेजस्वी?
मिली जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव अपनी इस यात्रा के दौरान 15 दिसंबर को सुपौल में रहेंगे। जबकि 16 दिसंबर को सहरसा, 17 दिसंबर को मधेपुरा, 18 दिसंबर को सहरसा, 19 दिसंबर को किशनगंज, 20 दिसंबर को पूर्णिया, 21 दिसंबर को कटिहार होते हुए 22 दिसंबर को भागलपुर पहुंचेंगे जहां उनकी यात्रा संपन्न हो जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इन सभी जिला के जिलाध्यक्षों को फोन करके विशेष निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े : Jharkhand की राह पर तेजस्वी, महिलाओं के लिए किया बड़ा एलान
Highlights


