महाराष्ट्र में फडणवीस कैबिनेट का हुआ विस्तार, 39 मंत्रियों ने ली पद की शपथ

फडणवीस कैबिनेट

Desk. खबर महाराष्ट्र से है। आज यहां देवेन्द्र फडणवीस कैबिनेट का विस्तार हुआ। इसमें 39 महायुति विधायकों ने नागपुर में मंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के अलावा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद थे।

फडणवीस कैबिनेट में कुल 39 मंत्रियों को शामिल किया गया है। इसमें बीजेपी के खाते से 19 विधायक मंत्री बने हैं। इनके अलावा शिवसेना के कोटे से 11, जबकि एनसीपी कोटे से 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। इनमें प्रमुख नामों में बीजेपी के चन्द्रशेखर बावनकुले, पंकजा मुंडे, नितेश राणे, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के गुलाबराव पाटिल, उदय सामंत और एनसीपी (अजित पवार) के धनंजय मुंडे और बाबासाहेब पाटिल शामिल है।

फडणवीस कैबिनेट में ये बने मंत्री

फडणवीस कैबिनेट के लिए आज दत्तात्रय भरणे (एनसीपी), चन्द्रशेखर बावनकुले (बीजेपी), राधाकृष्णविखे पाटिल (बीजेपी), हसन मुश्रीफ (एनसीपी), चंद्रकात पाटिल (बीजेपी), गिरीश महाजन (बीजेपी), गुलाब राव पाटिल (शिंदे गुट), गणेश नाईक (बीजेपी), दादा भुसे (शिंद गुट), संजय राठौर (शिंदे गुट), धनंजय मुंडे 9 (एनसीपी), मंगल प्रताप लोढा (बीजेपी), उदय सावंत (शिंदे गुट), जय कुमार रावल (बीजेपी), पंकजा मुंडे (बीजेपी), अतुल सावे (बीजेपी), अशोक उइके (बीजेपी), शंभूराज देसाई -(शिंदे गुट), आशीष शेलार (बीजेपी), दत्तात्रय भरणे (एनसीपी), अदिति तटकरे (एनसीपी), शिवेंद्र राजे भोसले (बीजेपी), माणिकराव कोकाटे (एनसीपी), जय कुमार गोर (बीजेपी), नरहरि झिरवाल (एनसीपी), संजय सावकारे (बीजेपी), संजय शिरसाट (शिंदे गुट), प्रताप सरनाईक (शिंदे गुट), भरत गोगवाले (शिंदे गुट), मकरंद पाटिल (एनसीपी), नितेश राणे (बीजेपी), आकाश पुंडकर (बीजेपी), बाला साहेब पाटिल (एनसीपी), प्रकाश आबिटकर (एनसीसी), माधुरी मिसाल (बीजेपी), आशिष जैस्वाल (शिवसेना), पंकज भोयर (बीजेपी), मेघना बोर्डिंकर (बीजेपी), इंद्रनील नाइक (एनसीपी) और योगेश कदम (शिंदे गुट) ने मंत्री पद की शपथ ली।

Share with family and friends: