डिजिटल डेस्क : IND Vs AUS 3rd Test Match – आखिरी दिन भारतीय पहली पारी 260 पर खत्म, बारिश से मैच रुका। ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरे मुकाबले के आखिरी दिन भारत की पहली पारी 260 रनों पर सिमट गई।
टीम इंडिया ने फॉलोऑन बचा लिया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया को 185 रनों की बढ़त हासिल हुई है। गाबा में फिर बारिश शुरू होने के चलते मैच को रोक दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, ब्रिसबेन में बारिश का क्रम जारी…
भारत की पहली पारी 260 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। ब्रिसबेन में बादल गरज रहे हैं। पिच को ढंक दिया गया है। आज दिन भर ब्रिसबेन में बारिश की आशंका जताई गई है। ब्रिसबेन में बुधवार का मौसम बेहद खराब है। आसमान में काले बादल हैं। बिजली गरज रही है।
शाम 5 बजे तक भारी बारिश की भविष्यवाणी है। इस टेस्ट मैच में बारिश ने वैसे ही काफी ज्यादा परेशान किया है और अब ऑस्ट्रेलिया को गाबा के मैदान पर गिरने वाली बारिश की हर बूंद से और ज्यादा परेशानी होगी।ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए हैं।
डेढ़ घंटे से ब्रिसबेन में बारिश जारी, मौसम के चलते टेस्ट मैच के ड्रा होने के आसार…
पिछले डेढ़ घंटे से ब्रिस्बेन में बारिश जारी है। खेल रुका हुआ है। अभी भी गाबा के ऊपर काले बादल मंडरा रहे हैं। भारतीय पारी 260 रन पर समाप्त हुई थी। ऑस्ट्रेलिआई टीम 185 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरेगी। मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। भारतीय खिलाड़ी बाहर आने के लिए तैयार थे, लेकिन उन्हें वापस ड्रेसिंग रूम में जाने के लिए कहा गया है।
गाबा में चारों ओर बिजली चमक रही है और कवर बाहर आ गए हैं। आज बारिश की वजह से कई और निराशाजनक रुकावटें हो सकती हैं। काले बादल गाबा के सिर पर मंडरा रहे हैं। गाबा टेस्ट के पांचवें दिन यानी आज काफी बारिश की संभावना है।
टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारतीय पारी की समाप्ति का किस्सा भी जाने, क्या-क्या हुआ और कैसे किस क्रम में ….
भारत की पहली पारी 260 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने आज यानी बुधवार को नौ विकेट पर 252 रन से आगे खेलना शुरू किया और 8 रन बनाने में आखिरी विकेट गंवा दिया। आखिरी विकेट के रूप में आकाश दीप आउट हुए। वह 31 रन बनाकर ट्रेविस हेड का शिकार बने। आकाश और बुमराह ने 10वें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी निभाई।
दोनों ने कुल मिलाकर 78 गेंदें खेलीं। बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद रहे।ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस लिहाज से उन्हें दूसरी पारी में 185 रन की बढ़त हासिल है।
भारतीय टीम ने मंगलवार को ही फॉलोऑन बचा लिया था। 246 रन बनाते ही भारतीय टीम फॉलोऑन खेलने से बच गई थी। टीम इंडिया के लिए केएल राहुल शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 84 रन बनाए। वहीं, रवींद्र जडेजा ने 77 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान कमिंस ने चार विकेट लिए। वहीं, मिचेल स्टार्क को तीन विकेट मिले। ट्रेविस हेड, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन को एक-एक विकेट मिला।