पूर्णिया : कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र के भुटाहा रेलवे गुमटी के समीप दो युवक का ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वहीं रेलवे ट्रैक पर दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया लाया। ट्रेन दुर्घटना में मृत युवकों की पहचान के नगर थाना क्षेत्र के बनभाग बैसाखी टोला वार्ड नंबर-4 के निवासी मदन कुमार मंडल और कृष्ण कुमार मंडल के रूप में हुआ है।
वहीं घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया है। घटना के बाबत मृतक का भाई मंटू मंडल ने बताया कि बीते शाम दोनों घर से ईंट खरीदने ईंट भट्टा गया था। वहीं कुछ देर बाद फोन से पता चला कि दोनों का शरीर रेलवे गुमटी भुटहा मोड़ के पास मृत अवस्था में पाया गया है। मौके पर के नगर थाना के सिपाही वासुदेव ऋषि ने बताया कि थाना को घटना की सूचना दिया गया। जिसके बाद थाना के द्वारा मैं ट्रैन से कटे दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच लाया हूं।
यह भी पढ़े : पटना में अपराधी बेखौफ, परिवार को चाकू की नोक पर रख की लूटपाट
यह भी देखें :
श्याम नंदन की रिपोर्ट