मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा 24 दिसंबर को मोतिहारी के सुगांव पंचायत में होने वाली है। उनकी यात्रा से पहले निर्दलीय विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि नहर में पानी नहीं है, किसानों के पास बीज नहीं है और जनप्रतिनिधियों के बैठने के लिए कोई जगह नहीं हैं। सूबे के सीएम यात्रा पर निकल रहे हैं, वे आजकल गड़बड़ा गए हैं। आजकल उनका व्यवहार खराब हो गया है। किसी भी जनप्रतिनिधि की सुन नहीं रहे हैं। केवल कुछ लोगों के इशारों पर वह काम कर रहे हैं। हमने कई बार जनप्रतिनिधियों के भत्ते और वेतन को लेकर सवाल उठाया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
मोतिहारी के ढाका में आयोजित पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. मोतिउर रहमान साहब के पुण्यतिथि समारोह के अवसर पर जनप्रतिनिधि भवन का उद्घाटन करने पहुंचे। निर्दलीय विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने जमकर भड़ास निकाली है। वहीं इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान परिषद महेश्वर सिंह कहा कि पूरा बिहार सर्वे के नाम पर अपने अपने परिवार के लिए परेशान है। खुद सीएम की पत्नी नहीं है बेटा हैं लेकिन क्या है सभी जानता है लेकिन नेता के पास ना परिवार है। वहीं पूर्व विधायक फैजल रहमान ने कहा कि ढाका में जनप्रतिनिधि भवन बन जाने से जनप्रतिनिधि को काफी फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़े : मधेपुरा पहुंचे कुलाधिपति सह राज्यपाल, विश्वविद्यालय के सिनेट में लेंगे भाग
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट