पटना: राजधानी पटना में रेल पुलिस ने ट्रेनों में चोरी और लूटपाट करने वाले 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मामले में रेल एसपी अमृतेंदु ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्लेटफ़ॉर्म नंबर आठ पर ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य जमा हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर छः अपराधियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार झारखंड के साहेबगंज निवासी राजा कुमार मंडल, झारखंड के रोहित कुमार, करण कुमार, भागलपुर के पियूष कुमार, उत्तर प्रदेश के सीतापुर के विनोद कुमार और आरा के अर्जुन कुमार के रूप में पहचान की गई। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 26 मोबाइल बरामद किये हैं। पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि ये लोग ट्रेनों में चोरी करते हैं। पुलिस ने सभी गिरफ्तार चोरों को जेल भेज दिया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar
यह भी पढ़ें- Patna: दो हजार लोगों से कर चुके हैं ठगी, पटना में फाइनेंस के नाम पर ठगी मामले में….
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Train Train