Aurangabad: नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में परिजनों से मिले मंत्री

Aurangabad

माली थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री जनक राम

औरंगाबाद: बिहार सरकार के अनुसुचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम बीती रात औरंगाबाद पहुंचे। उन्होंने प्रेस वार्ता कर कहा कि औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ दिन पूर्व हुए नाबालिग की दुष्कर्म हत्या का मामला प्रकाश में आया है जो काफी निंदनीय है। पुलिस प्रशासन अपना कार्य कर रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी लिया हूं। हम लोग सामाजिक कार्यों में रहने वाले लोग हैं, जब इस तरह का पीड़ादायक घटना घटती है तो मानवता शर्मसार होती है। इस दुख की घड़ी में उसे पीड़ित परिवार के आंसू पोंछने के लिए हम पहुंचे हैं। बिहार सरकार में मंत्री होने के नाते औरंगाबाद आया हूं।

कानूनी कार्रवाई औरंगाबाद एसपी के नेतृत्व में की जा रही है

बिहार सरकार के अनुसुचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक चमार ने नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के एक गांव में बालिका हत्याकांड को लेकर कहा कि औरंगाबाद एसपी के नेतृत्व में इस घटना के कांड के उद्वेदन के लिए कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। जल्दी पुलिस के गिरफ्त में आरोपी होंगे। बता दें कि विगत 9 दिसंबर की शाम माली थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया था जिसके बाद पूरे जिले में आक्रोश मार्च भी निकाली गई। हालांकि प्राथमिकी में दो लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    E-Rickshaw संघ ने खगड़िया में की बैठक, कहा…

औरंगाबाद से धीरेंद्र पांडेय की रिपोर्ट

Aurangabad Aurangabad Aurangabad Aurangabad

Aurangabad

Share with family and friends: