कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में की शिकायत, जानिए मामला

बीजेपी

Desk. गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. बीआर अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी जारी है। इस बीच संसद के बाहर कथित हाथापाई को लेकर दोनों पार्टियों के बीच तीखी नोकझोंक और बढ़ गई है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमले और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में की शिकायत

बीजेपी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने मारपीट और उकसाने का आरोप लगाया। वहीं महिला सांसदों समेत कांग्रेस सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल ने संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में जवाबी शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने घटनाओं के पीछे साजिश का आरोप लगाते हुए कहा, “जिस तरह परसों एक दलित नेता के साथ दुर्व्यवहार किया गया और आज एक दलित नेता का धक्का दिया गया, यह सब एक साजिश है।”

राहुला गांधी पर बीजेपी सांसद का आरोप

वहीं नागालैंड से बीजेपी की महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। राज्यसभा सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा, “एलओपी राहुल गांधी ने मेरी गरिमा और आत्मसम्मान को गहरी ठेस पहुंचाई है।” वहीं प्रदर्शन के दौरान दो बीजेपी सांसद घायल भी हो गये। इसको लेकर संसद परिसर में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने एक-दूसरे के सांसदों पर धक्का मुक्की करने का आरोप लगाया है।

डॉ. अंबेडकर पर सियासत जारी

बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने दावा किया कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उन पर गिर गया, जिससे उन्हें चोटें आईं। जब सारंगी को अस्पताल ले जाया जा रहा था तो सारंगी ने मीडिया से कहा, “मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, तभी राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिर गए।” उन्होंने कहा कि इस घटना के कारण वह भी गिर गये।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया है कि उन के साथ संसद परिसर में धक्का-मुक्की की गयी है। इसको लेकर लेकर उन्होंने लोक सभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। इसको लेकर कांग्रेस कहा है कि आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ संसद परिसर में मकर द्वार के बाहर धक्का-मुक्की की गई। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने इस घटना पर जांच के लिए लोक सभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है।

Share with family and friends: