ताजपुर/समस्तीपुर : एलकेवीडी कालेज ताजपुर में गुरुवार को परीक्षा दे रही अपनी बहन को लाने मेरा बेटा एवं भतीजा गया था। किसी बात को लेकर दोनों पर लोहे की छड़ आदि से युवकों का गुट ने जानलेवा हमला कर दिया दोनों बेहोश हो गए। हो-हल्ला होने पर जुटे लोगों ने बुरी तरह घायल दोनों को निजी अस्पताल में भेजा जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल भेज दिया जहां दोनों का उपचार जारी है। यह जानलेवा हमला था। ये बातें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत मोतीपुर वार्ड-27 निवासी पीड़ित रजनीश कुमार (19) एवं मनीष कुमार (20) के पिता मलहू राय एवं उपेंद्र राय ने कहा है।
उन्होंने आगे कहा कि गुरुवार को करीब चार बजे कालेज में परीक्षा दे रही बहन को लाने गया था। किसी बात को लेकर एक लड़के से बहस हो गई। वह लड़का तुरंत में 10-15 लड़के की टीम को फोन कर जुटा लिया। लड़के दोनों पर लात-घूसे से प्रहार कर दिया। उसमें से एक लड़का ने रॉड से दोनों पीड़ित के सिर पर मारकर सर फोड़ दिया। मर गया-मर गया के हल्ला होने पर जुटे लोगों ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल भेज दिया जहां इमरजेंसी वार्ड में दोनों का इलाज जारी है। परिवार के लोगों ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करे। मौके पर ताजपुर वार्ड-27 के नगर पार्षद अशोक राय समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े : अपराधियों का तांडव, गोलीबारी से घायल छात्रा की मौत
यह भी देखें :
आलोक की रिपोर्ट