Desk. खबर बेंगलुरु से है। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत की सूचना है। बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ, जब दो कंटेनरों के बीच टक्कर के बाद एक कंटेनर कार और बाइक पर पलट गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है।
सड़क हादसे में छह की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा नेलमंगला तालुक के टी बेगुर इलाके में हुआ। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कंटेनर ट्रकों के बीच टक्कर हुई। इस दौरान एक कंटेनर कार और बाइक पर पलट गया, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे। वहीं एक बाइक सवार की भी मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा नेलमंगला तालुक के टी बेगुर इलाके में हुआ। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कंटेनर ट्रकों के बीच टक्कर हुई। इस दौरान एक कंटेनर कार और बाइक पर पलट गया, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें दो महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा शामिल है।
Highlights