बेरहमी की हद: Begusarai में अपराधियों की करतूत जान कांप जाएगी रूह…

Begusarai

बेगूसराय: बेगूसराय में अपराधी बेख़ौफ़ हो कर लगातार अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिसिया व्यवस्था अपराधियों के सामने बिल्कुल ही नाकाफी साबित हो रही है। एक बार फिर बेगूसराय में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी और फिर बाद में गोली मार दी। घटना एक बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गई। घटना मंझौल थाना क्षेत्र के मंझौल पंचायत के बूढी गंडक नदी स्थित आम बगीचा की है। बताया जा रहा है कि अपराधी पहले एक युवक को बगीचा में ले गए और उसकी बेरहमी से पिटाई की।

पिटाई के बाद फिर अपराधियों ने उसे गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधियों ने पहले इसकी पिटाई की फिर गोली भी मारी है। युवक की हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है इसके साथ ही लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश भी देखा जा रहा है। घटना के बाद मंझौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   Married Lady के थे दो प्रेमी, एक ने कर दिया ऐसा कांड कि सब पहुंच गए हवालात

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट

Begusarai Begusarai Begusarai

Begusarai

Share with family and friends: