कटिहार : कटिहार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-3 के विभिन्न मुहल्ले का महापौर उषा देवी अग्रवाल ने दौरा कर वहां नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुई और सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। निरीक्षण के क्रम में महापौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के आवास पर भी पहुंच कर उनके घर का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को तेज करने को लेकर विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दी।
महापौर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि यह इलाका निचला रहने के कारण बरसात के समय काफी लोगों को जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती थी। अब यहां बहुत सी सड़कें बन रही है जो इस बरसात से पहले बनकर पूर्ण हो जाएगी। जिससे लोगों को अब अवागमन में काफी राहत मिलेगी। मैं लगातार इस इलाके के लोगों से संपर्क कर विभिन्न सड़कों को चिन्हित कर रही हूं। आने वाले समय में ओर भी कच्ची सड़कों का निर्माण एवं ढक्कन सहित नाला का निर्माण किया जाएगा। जिससे इस इलाके के लोगों की सड़कों की समस्याओं को दूर किया जा सके। निरीक्षण में पार्षद प्रतिनिधि संजय तांती, कनिय अभियंता विश्वजीत कुमार, आवास योजना के पदाधिकारी अभिषेक ठाकुर, अभिषेक कुमार, पंकज नायक एवं अन्य सामाजिक लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : रंगदारी मांगने के आरोप में 7 गिरफ्तार
यह भी देखें :
सद्दाम की रिपोर्ट