Bokaro Accident : बोकारो नया मोड़ चास मुख्य मार्ग पर प्राकृतिक चिकित्सालय के समीप एक भीषण सड़क दर्घटना घटी है जहां एक अज्ञात कार एवं टेम्पो के समीप हुई सीधी टक्कर हो गई। इस टक्कर में टेम्पो सवार चालक समेत दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : नये साल के आगमन से पूर्व सैलानियों को लुभाने लगा तोपचांची झील, ये नजारे आपको भी कर देंगी तरोताजा…
सड़क पर पलटा टेम्पू
मिली जानाकारी के मुताबिक ऊषा पेट्रोल पंप से तेल लेकर निकल रही एक सफ़ेद रंग की कार निकल का नया मोड़ से सवारी को लेकर चास निकल रही इसी दौरान टेम्पो से उसकी जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर के बाद टेम्पो सड़क पर ही पलट गई।
Bokaro Accident : घटना के बाद कार सवार वाहन समेत फरार
घटना में टेंपो में सवार टेम्पो चालक समेत दो लोग घायल हो गए, जबकि कार चालक वाहन समेत फरार हो गया। हलांकि मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई तबतक कार चालक भाग चुका था। पुलिस ने बुरी तरह से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच में जुट गए।
बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट—